फरीदपुर। के एक मोहल्ला में नावालिग़ किशोरी के साथ छेड़छा
ड़ फऔर जाभसे मार देने की धमकी का मामला जसामने आया है। पुलिस मामले की जांच कर कार्रवाई करने में जुटी है।
फरीदपुर नगर के एक मोहल्ला में किशोरी की मां ने थाना फरीदपुर में 14 वर्षीय बेटी के साथ मोहल्ले के दबंगों पर आरोप लगाते हुए घर में घुसकर छेड़छाड़ एवं मारपीट की तहरीर थाना फरीदपुर में दी।
किशोरी की मां ने बताया कि रविवार को किशोरी मोहल्ले के ही अपने चाचा के घर गई हुई थी। रविवार को मोहल्ले का इसरार का बेटा मुकीम किशोरी को आते जाते अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी करता था। किशोरी ने छेड़खानी की जानकारी जब परिजनों को दी तो लड़के के घर पर शिकायत करने किशोरी के परिजन पहुंच गए। शिकायत करने पर मुकीम के परिवार वाले आग बबूला हो गए।
आरोप है कि किशोरी के परिजन जब अपने घर वापस लौट आए तो मुकीम व उसके चाचा इस्लाम और उसके साथी लाठी डंडे लेकर किशोरी के घर पर आ धमके। मुकीम और उसके चाचा इस्लाम ने घर में घुसकर किशोरी के साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी की और परिजनों के साथ मारपीट करने के बाद जान से मारने की धमकी देकर चले गए। मुकीम, इस्लाम, फहीम व इसरायल के खिलाफ मारपीट और छेड़खानी की तहरीर किशोरी की मां ने थाना फरीदपुर में दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।