सीबीगंज। शाम को टहलकर वापस घर लौट रहे एक युवक को कार सवार तीन युवकों ने जबरन कार में बिठा लिया और सुनरासी गांव को जाने वाले रोड पर कार रोक कर युवक को जमकर मारा पीटा। जिससे वह घायल हो गया। आरोपी युवक इज्जत नगर रोड पर कार से युवक को उतार कर मौके से फरार हो गए। पीड़ित युवक की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
थाना क्षेत्र के स्लीपर रोड स्थित लेबर कॉलोनी निवासी 17 वर्षीय सोनू त्रिपाठी ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह शाम को करीब 5 बजे रेलवे फील्ड से घूमकर गल्ला गोदाम रोड होते हुए अपने घर आ रहा था। इसी दौरान एक कार वहां आकर रुकी और उसमे बैठे अज्ञात तीन युवकों ने उसे जबरन कार में बिठा लिया।
आरोपी युवक उसे कार से सुनरासी गांव जाने वाले रोड पर लेकर गए और वहां कार से उतार कर उसे जमकर पीटा। जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद युवकों ने उसे दोबारा कार में बैठाया और इज्जत नगर के रोड नंबर 8 पर उतार कर फरार हो गए। आरोपी युवक उसके दोनों मोबाइल भी उसके पास फेंक गए। युवक ने अपने परिजनों के साथ थाना सीबीगंज पहुंचकर अपने साथ हुई घटना की शिकायत तहरीर के माध्यम से पुलिस से की।
थाना सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम कस्बा इंचार्ज हिमांशु कैन पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की। पुलिस युवक से भी घटना की जानकारी करने का प्रयास कर रही है। वही आरोपी कार सवारों को भी चिन्हित करने के लिए पुलिस टीम लगी हुई है। थाना सीबीगंज इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र गौतम ने बताया कि मौके पर जाकर जांच पड़ताल की है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज को भी देखा जा रहा है और जल्द से जल्द इस मामले में पुलिस आरोपियों को पकड़कर कार्यवाही करेगी।