पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेजा, परिवार में मचा कोहराम
बरेली नवाबगंज। कोचिंग पढ़कर अपने घर ज्योरा मकरंदपुर जा रही इंटर की छात्रा की साईकिल को धान से भरी ओवरलोड बेकाबू ट्रैक्टर ट्राली ने रौद दिया। घटना के बाद छात्रा सड़क पर जा गिरी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में राहगीर उसे पास के निजी हॉस्पिटल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के साथ ही शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। सूचना पर परिजनों के मौके पर पहुंचने पर पूरा वातावरण करूण क्रंदन से भर गया।
नवाबगंज के गांव ज्योरा मकरंदपुर के हरिनंदन मौर्य की पुत्री राखी मौर्य 15 वर्ष नवाबगंज के एक कॉलेज में इंटर मीडियट की छात्रा थी राखी नवाबगंज में ही कोचिग पढ़ती थी और शुक्रवार को शाम करीब 6.30 बजे कोचिंग पढ़कर साईकिल से अपने घर बापस जा रही थी कि यासीन नगर के पास बरखन मार्ग पर नवाबगंज की ओर से जा रही आवरलोड धान से भरी ट्राली लेकर जा रहे ट्रैक्टर ने पीछे से साईकिल को रौद दिया। टक्कर लगने पर छात्रा ट्रैक्टर की चपेट में आकर सड़क पर जा गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे राहगीर आनन फनन में पास के निजी हास्पिटल लेकर गए जहां उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची नवाबगंज पुलिस ने छात्रा के परिजनों को सूचना दी। सूचना पर परिजनों के पहुंचने पर शव का पंचनाम कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। छात्रा की मौत की सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया।