बरेली फतेहगंज/पश्चिमी। कस्बे में खेत पर खास काटने गये बुजुर्ग की बरात घर की दीवार पर सुरक्षा के लिये लगाया गया तार हटाते समय करंट लगने से बुजुर्ग की मौत हो गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
जानकारी के अनुसार मोहल्ला भिटौरा निवासी बाबूराम पुत्र तुलाराम गुरुवार को दोपहर में खेतों में चारा (घास ) काटने किसी खेत मे गये थे।
लेकिन शाम को वह घर नही पहुँचे तो परिजनों ने उन्हें काफी तलाश किया। शुक्रवार की सुबह 11 बजे उन्होंने बाबूराम की गुमसुदगी की सूचना फतेहगंज पश्चिमी पुलिस को दी। दोपहर बाद बाबूराम के भाई ओमप्रकाश ढूंढते हुये राजवीर सिंह की खेत की तरफ पहुँचे तो देखा कि विजय लक्ष्मी बरात घर की दीवार पर लगा कटीला तार उनके हाथ मे था। और वह मृत अवश्था में पड़े थे ओमप्रकाश ने सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।बाबूराम की मौत की खबर से घर मे कोहराम मच गया। म्रतक के भाई ने लापरवाही का आरोप लगाते हुये बरात घर मालिक के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है।