बरेली/शेरगढ़। क्षेत्र में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती एकता एवं अखंडता के रूप में मनाई गई। इस दौरान शिक्षकों ने सरदार पटेल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए देश के उत्थान में उनके द्वारा किए गए योगदान को सराहा। वहीं देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में सरदार पटेल के महत्वपूर्ण योगदान पर प्रकाश डाला गया। इस दौरान उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने पर बल दिया गया।
क्षेत्र के मॉडल प्राथमिक विद्यालय ब्योंधा,युवा मंडल विद्यालय शेरगढ़,कंपोजिट विद्यालय आकलाबाद,प्राथमिक विद्यालय गौंटिया रहमत नगर,प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय बैरमनगर में कार्यक्रम आयोजित किए गए इस दौरान जगह-जगह प्रभात फेरी निकाली गईं इस दौरान बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली को बेहद सराहा गया। इस अवसर पर प्रबंधक भूपराम श्रीवास्तव, प्रधानाध्यापक लईक अहमद, अनीस अहमद, सज्जाद हुसैन, राम केशव, अकील अहमद, कल्याण राय श्रीवास्तव, कांता प्रसाद गंगवार,सरल कुमार त्रिवेदी, राजीव शर्मा, शुभम गंगवार, राजकपूर, वीरेंद्र प्रजापति आदि समेत शिक्षक मौजूद रहे।