बरेली। बरेली के भ्रष्टाचार का आरोपी तत्कालीन थाना फरीदपुर प्रभारी निरीक्षक के खिलाफ सरकारी पिस्टल और कारतूसों के गबन के आरोप में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज हुयी है।
क्षेत्राधिकारी गौरव सिंह ने बताया कि तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रामसेवक को स्थानान्तरण पर आने के उपरान्त 24 नबम्बर 2023 को तत्कालीन हैड मोहरर्रिर रिजवान द्वारा सरकारी पिस्टल नं0 HPZ315 ग्लाक मय 10 कारतूस मय मैगजीन के आत्म सुरक्षार्थ हेतू सुपुर्द की गयी थी। 22 अगस्त 24 को क्षेत्राधिकारी फरीदपुर द्वारा रिश्वत लेने की शिकायत पर तलाशी के दौरान प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के आफिस के पीछे कमरे की तलाशी पर 9 लाख 84 हजार 900 रुपये बरामद होने पर धारा 308(6), 127(2) बीएनएस व 7/13 भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का अभियोग प्रभारी निरीक्षक रामसेवक के विरुध्द पंजीकृत हुआ था, तलाशी दौरान ही प्रभारी निरीक्षक रामसेवक उपरोक्त पिस्टल मय 10 कारतूस मय मैगजीन को लेकर थाना फरीदपुर से फरार हो गये थे, जिसके सम्बन्ध मे तत्कालीन हैड मोहरर्रिर रिजवान द्वारा 23 अगस्त को रोजनामचा आम के रपट सं0 56 समय 23.33 बजे पर तसकरा दर्ज किया गया था।
प्रभारी निरीक्षक रामसेवक द्वारा उपरोक्त सरकारी पिस्टल व 10 कारतूसो का गबन किया गया है जो अभी तक वापस नही की गई है। हैड मोहरर्रिर राम बहादुर की ओर से तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक रामसवेक के विरुध्द शुक्रवार को सरकारी पिस्टल, 10 कारतूसो मय मैगजीन का गबन करने के सम्बन्ध मे अभियोग पंजीकृत किया गया।