बरेली। शहर के सीबीगंज, विथरीचैनपुर, विल्बा, भोजीपुरा, क्षेत्र के गांवों में इन दिनों सुबह से रात तक धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। सीबीगंज क्षेत्र के सनैयारानी मेवाकुंवर, घुन्सा, सुंदराशि, गोविंदापुर, सनौआ और जौहरपुर गाँव इस अवैध खनन का हब बन चुके हैं। पुलिस की इन क्षेत्रों में पूरी निगरानी बनी रहती है, लेकिन उन्हे देख कर भी इन अवैध खनन माफियाओं के ट्रैक्टर ट्राली के पहिये की रफ्तार कम नही होती, अब तो आप समझ ही गए होंगे, ऐसा क्यों हो रहा है। आम तौर पर अवैध काम करने वाले पुलिस को देखते ही कन्नी काट जाते हैं लेकिन इस अवैध खनन का कारोबार करने वाले पुलिस को देखकर जरा सा भी नही झिझकते।
आपको बता दें कि अवैध खनन की शिकायतों पर गौर करते हुए प्रशासन ने राजस्व विभाग की टीम को सक्रिय रहने के निर्देश के साथ खनन माफियाओं को पकड़वाने वाले राजस्व टीम को पुरस्कृत करने की तैयारी की है जिससे कि अवैध रूप से हो रहे खनन पर पाबंदी लगाई जा सके। खनन माफिया बिथरीचैनुपर, फरीदपुर, भोजीपुरा, सीबीगंज, बिलवा, मीरगंज सहित कई इलाकों में दिन रात जेसीबी की मदद से किसानों की जमीन को बन्जर बनाते जा रहे हैं। खनन माफिया पर नकेल कसने के लिए डीएम ने भी सभी एसडीएम को निर्देशित कर सक्रियता बरतने के निर्देश दिए है।
जिसके चलते क्षेत्र के लेखपाल कानूनगो द्वारा खनन होने वाले स्थान को चिहिंत कर कार्रवाई करने को कहा गया है। लेकिन अवैध खनन की पूरी जानकारी होने के बाबजूद संबंधित थाना चौकी और राजस्व विभाग की टीमें सुस्त पड़ी हुई हैं, क्योंकि उन्हे जिला प्रशासन द्वारा दिए जाने वाले ईनाम की जरूरत ही नही, उन्हे तो जरूरत है अवैध खनन माफियाओं द्वारा मिलने वाली मासिक मिठाई की। इस पूरे खेल में कुछ समाज के खुद को समाजसेवी कहने वाले लोग और पत्रकार भी शामिल बताये जाते हैं। अब देखना होगा जिला प्रशासन इन सब समस्याओं से कैसे निपटता है।