बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र में पुलिस की निष्क्रियता के चलते एक चोर काफी समय से सक्रिय है। वह रात को एक बजे से तीन बजे के बीच घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है। वहां लगे सीसीटीवी कैमरें में यह चोर कैद हो चुका है। लेकिन पुलिस उसे आज तक पकड़ नहीं पाई है जिससे क्षेत्र के लोगों में दहशत का माहौल है।
थाना बारादरी क्षेत्र के नवादा शेखान में दिन व दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस ने क्षेत्र में गश्त लगाना बंद कर दिया है। जिस कारण आए दिन चोरी की वारदात हो रही है। उनके क्षेत्र में कई दिनों से एक युवक आता है और चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद वहां से भाग जाता है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि कबाड़ी या सब्जी वाले के बहाने वह दिन में रेकी करता है। और रात को चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाता है। कई बार वह आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुका है। लेकिन पुलिस उसे पकडने में नाकाम है। इस मामले में चौकी इंचार्ज विजय शर्मा ने बताया की वीडियोग्राफी देखकर चोर की तलाश की जाएगी और जल्दी पकड़ कर जेल भेजा जाएगा