बरेली। थाना इज्जतनगर पुलिस ने वाहन चोरी करने वाले एक शातिर आरोपी को चोरी की गयी बाइक सहित गिरफ्तार किया है। 20 अक्टूबर को उपेन्द्र मिश्रा पुत्र मनोज मिश्रा निवासी थाना तिलहर जिला शाहजहाँपुर की मोटरसाईकिल यू0पी0 UP 25 एआर 5374 बजाज प्लेटिना को अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने के सम्बन्ध में थाना इज्जतनगर पर 26 अक्टूबर को एफआईआर दर्ज की गई।
थाना इज्जतनगर क्षेत्रांतर्गत हो रही लूट चोरी नकबजनी की घटनाओं पर अंकुश लगाने हेतु उच्चाधिकारियों के निर्देशन में थाना इज्जतनगर पर एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। इसी क्रम में संयुक्त टीम द्वारा 26अक्टूबर बृहस्पतिवार को गश्त के दौरान थाना इज्जतनगर पर दर्ज एफआईआर में वांछित अभियुक्त किशन कश्यप 20 वर्ष निवासी हवाई अड्डा गायत्री नगर थाना इज्जतनगर पुल के नीचे से चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में राजेश कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना इज्जतनगर उपनिरीक्षक शेर सिंह थापा,
सर्वेश कुमार,अमित कुमार शामिल रहे।