बरेली। रेलवे ट्रैक पर ट्रेन से अक्सर यात्रियों के गिरने की घटनाएं सामने आती रहती हैं जिसमें लोगों को अपनी जान तक गवानी पड़ जाती है, लेकिन फिर भी ट्रेन के दरवाजे पर लोगों का बैठना अभी भी बंद नहीं हो पा रहा है।
ताजा घटना बरेली के किला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाकरगंज से गुजरने वाली रेलवे लाइन की है जहाँ पर आज सुबह एक हादसा हो गया जिसमें एक युवक की जान चली गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रेलवे जंक्शन से निकलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस से एक युवक अचानक रेलवे ट्रैक पर गिर गया I इस घटना की वजह से रेलवे जंक्शन से निकलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस जो अपने निर्धारित समय से रेलवे जंक्शन से निकली थी लेकिन युवक के रेलवे ट्रैक के पत्थरों पर गिरे होने के कारण वह लगभग 2 घंटे तक रुकी रही। जीआरपी को जब यह सूचना प्राप्त हुई और मौके पर पहुंची जीआरपी और किला थाने की पुलिस ने बमुश्किल इस युवक के शव को ट्रैक से हटाकर इंटरसिटी एक्सप्रेस को रवाना किया।
यह सूचना आसपास के लोगों को जैसे ही लगी, हर किसी ने रेलवे ट्रैक का रुख करना शुरू कर दिया। लेकिन युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। 2 घंटे तक इंटरसिटी एक्सप्रेस के रुके रहने के कारण बाकरगंज का यातायात पूरी तरीके से बाधित रहा। मौके पर पहुंची किला थाना पुलिस के साथ रेलवे पुलिस ने मृतक युवक के शव को ट्रेन के नीचे से बाहर निकाल कर शव का पंचनामा भरकर शब को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल युवक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।