फतेहगंज पूर्वी (फरीदपुर)। खेत पर फसल की रखवाली करने गए किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। गांव वालों की सूचना पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है। फतेहगंज पूर्वी पुलिस ने पीएम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई करने की बात कही।
फतेहगंज पूर्वी थाना क्षेत्र के गांव घुलूपुरा निवासी मैकूलाल ने सोमवार की सुबह थाने में सूचना दी कि उनका बेटा जोगेंद्र (38) रविवार को खेत की रखवाली के लिए गया था लेकिन लौटकर नहीं आया। रविवार की शाम तक जब जोगेंद्र घर नही आया तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। तभी गांव के कुछ लोगों ने एक व्यक्ति को नदी किनारे खेतों में पड़े होने की सूचना मैकूलाल को दी।
मैकूलाल गांव वालों के साथ खेत पर पहुंचे तो जोगेंद्र खेत में पड़ा मिला। मैकूलाल ने जोगेंद्र को छूकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। परिजन जोगेंद्र के शव को लेकर घर आ गए। परिजन जब सब का अंतिम संस्कार करने की तैयारी कर रहे थे तब घर वालों ने जोगेंद्र के शरीर पर चोटों के निशान देखे तो उन्हें अपने बेटे के साथ अनहोनी की आशंका हुई। जिसके बाद पिता मैकू लाल ने थाने पहुंचकर इंस्पेक्टर संतोष कुमार को घटना की जानकारी दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। बेटे की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। थाना प्रभारी संतोष कुमार ने बताया कि मृतक की मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है।