सीबीगंज। अपनी चूड़ी की दुकान पर बैठे एक युवक को सर्प ने डस लिया, सूचना पर पहुंचे आसपास के लोग और परिजनों ने उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल पर भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजनों ने मृतक के शव को आज सुपुर्द-ए-खाक कर दिया।
सर्पदंश घटना बरेली-रामपुर हाईवे किनारे सीबीगंज स्थित बड़ी बाजार के समीप एक चूड़ी दुकान की है। बताया जाता है कि सोमवार को शाम करीब 6 बजे अटरिया निवासी चूड़ी विक्रेता मोहम्मद अहमद (45) पुत्र शब्बीर अहमद अपनी दुकान पर बैठे ग्राहकी कर रहे थे। इसी दौरान दुकान के अंदर घुसे एक सांप ने उन्हें डस लिया।
जिससे उनकी हालत बिगड़ने लगी। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना आसपास के दुकानदारों सहित अपने परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन उन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर दौड़े और भर्ती कराया। लेकिन मोहम्मद अहमद ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया जिससे घर में कोराहम मच गया।
मृतक के शव को आज सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। मृतक पांच भाइयों में सबसे बड़े थे। मृतक की पत्नी शहवाज का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं मृतक अपने पीछे एक बेटी जेबा को रोता विलखता छोड़ गए।