बरेली। मां के पास सो रही किशोरी को सर्प ने काट लिया की पुकार सुनकर परिवार के लोग जाग गए आनन फानन एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया वहीं परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र गांव भगवतीपुर का रहने वाला गुलाब सिंह ने बताया की 8 वर्षीय बेटी हेमलता घर में पत्नी सीमा के पास चरबाई सो रही थी तभी रात 1:00 बजे जहरील सर्प ने उसके काट लिया हालत बिगड़ने पर एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों से मृत्यु घोषित कर दिया वही परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किशोरी की मां सीमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है एक बेटा एक बेटी में सबसे छोटी थी।