शहर विधायक डॉ अरुण कुमार के साथ मेयर उमेश गौतम ने दर्ज की अपनी उपस्थिति
बरेली। महर्षि वाल्मीकि प्रकटोत्सव के अवसर पर शहर में जगह-जगह मंदिरों में हवन पूजन और भंडारे का आयोजन किया गया, वहीं सीबीगंज क्षेत्र की बाल्मीकि वस्ती में भी एक भव्य और दिव्य कार्यक्रम का आयोजन मुकेश बाबू बाल्मीकि के नेतृत्व में आयोजित किया इस कार्यक्रम में शोभायात्रा की जिम्मेदारी अध्यक्ष के रूप मुकेश बाबू ने निभाई वही उपाध्यक्ष के रूप में रहे। सुमित वाल्मीकि, शोभायात्रा के संस्थापक के रूप में रोहित वाल्मीकि उपस्थित रहे।
इस भव्य कार्यक्रम में शहर के नामचीन हस्तियों के साथ क्षेत्र के तमाम संभ्रांत नागरिकों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। शहर विधायक डॉ अरुण कुमार ने महर्षि वाल्मीकि के बारे में बताते हुए कहा कि वह एक दूरदर्शी व्यक्ति हैं, जिनका नाम युगो युगांतर तक लिया जाएगा भगवान श्रीराम की कथा आम जनमानस के सामने जो सामने है वह महर्षि वाल्मीकि के द्वारा ही गढ़ी गई है। इस मौके पर बरेली शहर के मेयर डॉक्टर उमेश गौतम ने कहा कि हमें उनके आदर्शों पर चलना चाहिए उनके जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए, डॉ विनोद पकरानी ने अपने संबोधन में कहा कि भगवान वाल्मीकि का जीवन जितना सरल दिखता है।
उतना सरल था नही, फिर भी वह समाज को लेकर कार्य करते रहे और महान बन गए, ऐसा नहीं है कि महर्षि वाल्मीकि ने अपने जीवन में कठिनाइयां न सही हो, लेकिन उन कठिनाइयों से ऊपर उठकर उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल किया जो ईश्वर ने की तरफ उन्हे ले गया और ईश्वर भक्ति ने उनके जीवन को साकार बना दिया। इस अवसर उमेश कठेरिया रिशिपाल, वेद प्रकाश वाल्मीकि, वार्ड 22 खलीलपुर पार्षद रचित गुप्ता, पंचायत प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष राजन श्रीवास्तव, राजेंद्र कुमार, सतीश चंद्र, अमित वाल्मीकि, सुदेश वाल्मीकि, दशरथ। वाल्मीकि रामबाबू, मधुकर आदि सीबीगंज और शहर के के संभ्रांत नागरिक उपस्थित रहे।