हरदोई। में एक अनोखी घटना सामने आई है यहां एक शराबी ने ढाई सौ ग्राम आलू चोरी होने पर पुलिस बुला ली वो पुलिस से जांच कर आरोपी को पकड़े जाने के लिए अड़ा रहा पुलिस और चोरी की शिकायत करने वाले की बातचीत का वीडियो सामने आया है दीपावली को लेकर अलर्ट पुलिस उस वक्त हड़बड़ा गई, जब यूपी-112 पर काल आई कि आलू चोरी हो गए।
पुलिस की टीम भागती हुई पहुंची, लेकिन वहां पहुंच कर उसने अपना माथा पकड़ लिया..पूछताछ में पता चला कि ढ़ाई से तीन सौ ग्राम आलू रखे थे, वो गायब हो गये पुलिस जब पूछा कि कौन ले गया तो उसने कहा कि इसी की जांच करना है कोतवाली शहर के मन्नापुरवा की ये घटना है पुलिस और शराबी के बीच क्या बातचीत हुई आप भी सुनिए।
What's Your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1