बरेली। थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रजिस्ट्री कार्यालय से एक बार फिर वाहन चोर गिरोह के हौसले हुए बुलंद। आपको बता दें कि पुलिस की मुस्तैदी होने के बाबजूद और पुलिस के अधिकारियों के आवास नजदीक होने के बाद भी आए दिन रजिस्ट्री कार्यालय परिसर से वाहन चोरी की घटनाएं होती चली आ रही हैं। यह वाहन चोरी का सिलसिला हर माह होता है। आज दिनांक 12 सितंबर 2024 को एक बार फिर चोरों ने एक वाहन की चोरी की घटना को अंजाम दे डाला।
रजिस्ट्री कार्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर तैनात स्वेतांक वाजपेई की मोटर साइकिल को चोरों ने अपना निशाना बनाया। 2014 मॉडल एफ जेड मोटर साइकिल यूपी 25 बीई 4164 को चोर उठा ले गया। घटना दोपहर 3.50 मिनट की है जब वह अपनी ड्यूटी 5 बजे खत्म करके बाहर निकला तब उन्होंने अपनी मोटर साइकिल को नहीं पाया और उन्होंने काफी देर तक तलाश की। लेकिन मोटर साइकिल नहीं मिली।
फिर उन्होंने ऑफिस के कैमरे चेक किए तो देखा की चोर काफी देर से मोटर साइकिल की रेकी कर रहा था और वीडियो फुटेज के अनुसार लगभग दोपहर 3.50 बजे चोर को मोटर साइकिल ले जाते हुए कैमरे में पाया गया। जिसकी लिखित तहरीर थाना कोतवाली में दे दी गई है। जबकि रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर हर समय होम गार्ड तैनात रहते हैं।