Thursday, December 5, 2024
spot_img
Homeबरेली न्यूज़समाजवादी पार्टी युवा फ्रंटलो द्वारा पीडीए वृक्षारोपण

समाजवादी पार्टी युवा फ्रंटलो द्वारा पीडीए वृक्षारोपण

बरेली। अगस्त क्रांति के रूप में चल रहे छात्र जागरूकता सदस्यता अभियान के तहत डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क व राम मनोहर लोहिया पार्क यूनिवर्सिटी में समाजवादी पार्टी युवा फ्रंटलो द्वारा पीडीए वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। बरेली सदस्यता के प्रभारी अरविंद यादव राष्ट्रीय महासचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड द्वारा पौधे लगाए गए अरविंद यादव ने कहा कि पूरे देश में इस बार सबसे अधिक गर्मी पड़ी गर्मी पड़ने का कारण आबादी का बढ़ना पेड़ों का कटान मुख्य कारण रहा।

युवाजन सभा के जिला अध्यक्ष प्रो डॉ मोहित भारद्वाज ने कहा कि पृथ्वी को हरा भरा रखने और पर्यावरण सुरक्षित करने के लिए पेड़ लगाना और उनकी देखभाल करना बहुत ही आवश्यक है आज ग्लोबल वार्मिंग पूरी दुनिया के लिए चिंता का विषय बन गया है ग्लोबल वार्मिंग से बचने के लिए वृक्षारोपण करना उनकी रक्षा करना बहुत ही जरूरी है

समाजवादी पार्टी की सरकार में उत्तर प्रदेश में वृक्षावरण को बढ़ाने की दिशा में काफी कार्य हुए थे नदियों झीलों नहरों के किनारे पार्कों में खाली स्थान पर बड़े पैमाने पर पेड़ लगाए गए थे और साथ ही पेड़ों की देखभाल की गई थी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला अध्यक्ष एजाज अहमद ने बताया की पौधे लगाने से जब पौधों की पत्तियां झड़ जाती हैं तो वहां की जमीन उपजाऊ एवं उर्वरक बन जाती है पौधे ही मानव जानवरो को जीवित रखने के लिए पानी कमी को दूर करने के लिए पौधे अवश्य लगाए जाएं।

पौधे लगाने से प्राकृतिक ऑक्सीजन का निर्माण तो होता ही है लेकिन यह पौधे जब एक विशालकाय पेड़ में परिवर्तित होंगे तो इस पर परिंदों का आशियाना भी बनेगा और इंसानों और पशु पक्षियों का फलदार पौधे से पेट भी भरेगा
वर्तमान में हर तरफ फैले हुए तरह-तरह के प्रदूषण को दूर करने के लिए, पेड़ों की आवश्यकता है पौधे की जड़ें जमीन पकड़ लेती है तो शाखाएं, पत्तियां, फूल, फल सब अपने आप प्राप्त होता है. वो शाखाएं अप्राकृतिक होती हैं, जिनकी न तो जड़ों का पता होता है, और न ही इस बात का कि उनका फल किसको मिल रहा है।

इसलिए आवश्यकता जमीन से जुड़े पेड़ों की है, मनुष्य निर्मित शाखाओं की नहीं. इसीलिए हमने पीडीए पेड़ लगाने का यह दिन निश्चित किया अखिलेश यादव द्वारा जनपद बरेली के अंदर युवा फ्रंटलो को 1100 पेड़ लगाने का उद्देश्य पूर्ण करने को कहा है विभिन्न कॉलेजों स्टेडियम स्कूल यूनिवर्सिटी आदि ग्राम समाज की जगह पर भी समाजवादी पार्टी के युवा फ्रंटल पौधारोपण करेंगे कार्यक्रम में मौजूद लोहिया वाहिनी के जिला अध्यक्ष भुवनेश यादव हिर्देश यादव मुकेश यादव फरहान अली गजेंद्र कुर्मी छात्र सभा के जिला अध्यक्ष अविनाश मिश्रा अमरीश यादव शिव यादव प्रियांशु सिंह अभिषेक यादव दीपक यादव अतुल शर्मा अशोक यादव जावेद मलिक मनजीत सिंह प्रदीप सागर आदि मौजूद रहे।

What's Your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!