देवरनियाँ। बुधवार को प्रखण्ड-दमखोदा में विश्व हिंदू परिषद का 60 वां स्थापना दिवस कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में मेरा अविनाश मिश्रा, जिला मन्त्री का रहना हुआ।
कार्यक्रम हो संबोधित करते हुए जिला मंत्री अविनाश मिश्रा ने कहा कि आज जो हमारे देश में धर्म को लेकर राजनीति हो रही है उसे पर हिंदू समाज को बहुत ध्यान देने की जरूरत है। उन्होंने हिंदू समाज के लोगों को ज्यादा से ज्यादा विश्व हिंदू परिषद से जोड़ने की अपील की। बरेली विभाग के धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख नेत्रपाल नेवी।
कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दौरान जिला मातृशक्ति संयोजिका लज्जावती, दमखोदा प्रखण्ड अध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, जिला सुरक्षा प्रमुख सोनू मोदी, बहेड़ी नगर धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख हीरालाल तोमर, नवाबगंज प्रखण्ड उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह यादव व दमखोदा धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख विश्वनाथ शर्मा सहित अन्य समितियों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।