पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा
सीबीगंज बरेली। एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की पढ़ाई कर रही एक छात्रा से एक आरोपी ऑटो चालक आते जाते समय रास्ते में आए दिन छेड़छाड़ व अश्लील इशारे करता है और छात्रा को जबरन उठाकर ले जाने व साथी लड़कों से रेप कराने की धमकी देता है। जिससे छात्रा ने स्कूल जाना छोड़ दिया है। पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी ऑटो चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी।
जानकारी के अनुसार थाना सीबीगंज की रहने वाली एक छात्रा की मां ने पुलिस को दी तहरीर में जिक्र किया है कि उसकी नाबालिक पुत्री महानगर के एक इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा है। वह जब भी स्कूल आती जाती है तो ऑटो चालक सनी साहू पुत्र धनवीर निवासी चौबारी रास्ते में आए दिन उसके साथ छेड़छाड़ व अश्लील इशारे करता है और धमकी देता है कि वह उसे जबरन उठाकर ले जाएगा तथा अपने साथी लड़कों से उसका रेप करायेगा।
उसके ऑटो में कई बार आवारा किस्म के चार-पांच लड़के भी होते हैं। जो उसकी पुत्री का सीबीगंज तक पीछा करते हैं। पुत्री के गुमसुम होने और विद्यालय जाने से इनकार करने पर जब उसकी मां ने इसका कारण पूछा तो उसने रो-रो कर पूरी बात अपनी मां को बता दी। इस पर पीड़ित मां अपनी पुत्री को लेकर थाना सीबीगंज पहुंची और लिखित तहरीर के माध्यम से आरोपी ऑटो चालक सनी की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस को बताया कि उसकी पुत्री ने 20 जुलाई से डर और दहशत के कारण विद्यालय जाना छोड़ दिया है। जिससे उसका भविष्य खराब हो रहा है। वह घुट घुट कर जीने के लिए मजबूर है। पुलिस ने प्राप्त तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।